उज्जैन/इंदौर/देवास। इंदौर की लड़की से देवास में गैंगरेप की घटना सामने आई है। उज्जैन घूमने गई इंदौर की एक युवती के साथ देवास में गैंग रेप हो गया। उज्जैन में उसे आरोपी रिक्शा वाला मिला और उसे झांसे में लेकर अपने साथ घर ले गया। जाल में फंसने के बाद युवती देवास भी पहुंच गई जहां पर बदमाश ने अपने रिश्तेदार व अन्य के साथ गैंग रेप किया।

देपालपुर थाना क्षेत्र की एक युवती उज्जैन घूमने के लिए गई थी। युवती ने पुलिस को बताया कि वह घर से निकली और लिफ्ट लेकर बस स्टैंड पर गई। वहां से उज्जैन चली गई। गोपाल मंदिर के पास में उसे रिक्शा चालक मिल गया। उसने भांप लिया कि युवती बाहर से आई है और अकेली है। इस पर उसने उसे अपनी बातों में फंसाने के लिए खुद को अपनी जाति का बताया। उसे बातों में उलझाया और बहला-फुसलाकर अपने साथ पहले माता-पिता और फिर भाई-भाभी के पास ले गया। दोनों जगह उसने शादी कराने की बात कही। उन लोगों ने उसकी शादी कराने से मना कर दिया। इस पर आरोपी उसे अपने साथ एक खेत में ले गया और उसके साथ में बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त से बात की। उसे पूरी बात बताई तो उसने युवती को लेकर देवास बुला लिया। यहां पर आरोपी, उसके दोस्त और उसके जीजा ने युवती के साथ में बलात्कार किया। एसपी देहात भगवतसिंह ने बताया कि पुलिस को युवती मिली तो उसने घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। इस पर उसे लेकर इंदौर आए। पुलिस ने जीरो पर कायमी करके उज्जैन पुलिस को मामला सौंपा है।