देवास। बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार और कोरोना काल में मसीहा बन कर उभरे सोनू सूद का जन्मदिन बड़े ही जोशीले अन्दाज़ में शहर के युवाओं द्वारा मनाया गया।
शहर के युवा सोनू सूद के जन्मदिन पर उनके घर के सामने हज़ारों की संख्या में मौजूद थे। मानो जैसे कोई मेला लगा हो। सोनू सूद दारा बनाए गए सूद चेरेटी फ़ाउंडेशन के 2 साल पूरे होने पर सोनू सूद ने देशभर से अपने टीम मेंबेर्स को मुंबई के ताज होटेल में बुलाया। जिसमें उन्होंने 2 साल सफलता पूर्वक होने पर बधाई दी ओर आगे आने वाली समाजसेवी योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में देवास से संस्था हेल्पिंग हैंडस के अध्यक्ष शुभम विजयवर्गीय भी शामिल थे। शुभम विजयवर्गीय ने सोनू सूद को जन्मदिन की बधाई दी और देवास को रेप्रेज़ेंट किया। साथ ही इन्होंने सोनू सूद की हाथ से बनी पेंटिंग भी गिफ़्ट की। इनके साथ देवास के 2 युवा पारस विजयवर्गीय ओर सोमया बजाज भी उपस्थित थे। सोनू सूद के फ़ाउंडेशन में देवास के युवा शुभम विजयवर्गीय का होना देवास शहर के लिए गर्व की बात है।