देवास। नेशनल चैम्पियनशिप में शहर बालिका ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि तीन दिवसीय 33वी वेस्ट झोन जूनियर एथलेटिक्स नैशनल चैम्पियनशिप रायपुर स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम में हुई।
जिसमें देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कि खिलाड़ी पूनम सविता ने 18 से कम आयु वर्ग में 400 मीटर हेडल में सिल्वर मेडल मध्यप्रदेश को दिलाया। वही तनू गवाटिया ने 5000 मीटर, 1500 मीटर में अच्छा प्रदर्शन किया और चौथे स्थान पर पर रही। रिया गुप्ता लोगं जम्प, 600मीटर में अच्छा प्रदर्शन कर अच्छा प्रदर्शन किया।
पाँचवे स्थान पर रही। देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अनिल श्रीवास्तव, अध्यक्ष मदन लाल कहार, कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, हिन्द फौज के सीनियर सैनिक एडवोकेट मीनाराव, आरती दायमा, मोना तिवारी, श्रीजा अग्रवाल, राधा शुक्ला, कविता शर्मा, सीमा गिरी, मेघना पुरोहित, अनशुमन खातरकर, अजय दायमा, सुरेन्द्र शुक्ला, चन्द्रशेखर तिवारी, कुशाल राजपूत, ताषिन शेख, कुमेरसिंह वर्मा, सुरेश शर्मा, ललित द्विवेदी, रवि अग्रवाल, विजय पुरोहित सभी ने खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं दी।