देवास। प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ के पदाधिकारी अपने चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत गुरूवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उज्जैन पहुंचे और नारेबाजी करते हुए संभागायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।
उज्जैन संभाग अध्यक्ष लिंकन अब्राहम ने बताया कि ज्ञापन में देवास जिले सहित आसपास के क्षेत्रों ने संघ के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए। ज्ञापन में मांग की गई कि पिछले 28 वर्षों से प्रदेश के रेडियोग्राफर को मात्र 50 रुपये विकिरण (जोखिम) भत्ता दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर उनकी बेसिक पे का 25 प्रतिशत किया जाए। ग्रेड पे राज्यों की भांति 2800 से बढ़ाकर 4200 रूपए किया जाए।
पदनाम रेडियोग्राफर के स्थान पर रेडियोलॉजी ऑफिसर और डार्करूम असिस्टेंट का पदनाम सहायक रेडियोलॉजी ऑफिसर किया जाए आदि अन्य मांगे शामिल है। इस दौरान संघ जिलाध्यक्ष रैनसम विल्सन, अशोक वर्मा, महेश विरोलिया, पंकज गोयल, जगेसिंह सोलंकी, दिलीप लोहान, शंभुदयाल, ब्रजेश लखेरा, मनोज मंडल, शांतिलाल सोलंकी, सुरेश अलावा सहित उपस्थित थे।