देवास। सीखो काय सितोरियो कराते एसोसिएशन द्वारा कराते बेल्ट परीक्षा का आयोजन एबेनेजर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ।
जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 70 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जिले के मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई प्रवीण ढोबले ने परीक्षा ली। प्रशिक्षणार्थियों के कोच निलेश मालवीय, शिव प्रजापत, विवेक बंजारे, शुभम कुशवाह उपस्थित थे। विद्यालय के संचालक प्रीतेश जोशी, प्राचार्य मीनल अकोलेकर ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह वर्धन किया और कराते की उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव देवरे, श्वेता टेनी, अनुज शर्मा, योगेश चौहान, शोभित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।