देवास। परीक्षा फार्म की अंतिम तारीख बढ़ाये जाने को लेकर एनएसयूआई ने शनिवार को ज्ञापन दिया। संगठन जिलाध्यक्ष हर्षप्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में परीक्षा फार्म अप्रूवल में विषय की गड़बड़ी एवं पूरक वाले विद्यार्थी के परीक्षा फार्म महाविद्यालय से अप्रूव न होने की मांग को लेकर विक्रमविश्वविद्यालय के कुलपति के नाम के.पी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रतन सिंह अनारे को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन का वाचन जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने किया। छात्र नेता वीरेन्द्र पटेल ने बताया की हाल ही में जो विक्रम विश्वविद्यालय के द्वारा प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म में जो सब्जेक्ट की गड़बड़ी हो रही है। उसे जल्द ठीक करें। बीकॉम कम्प्यूटर प्रथन एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा फार्म में अप्रूवल में कंप्यूटर की जगह बीकॉम प्लेन लिखा आ रहा है व कंप्यूटर वाले स्टूडेंट्स के सब्जेक्ट की जगह प्लेन के सब्जेक्ट आ रहे हैं। जिसके कारण सैकड़ो विद्यार्थी महाविद्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा बिना बिलम्ब शुल्क के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 02 मई की गई है। लेकिन विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा लिंक नही खुलने एवं परीक्षा फार्म अप्रूवल में विषय की गड़बड़ी के कारण हजारों विद्यार्थी परीक्षा फार्म नही भर पाए।
विश्वविद्यालय बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन फार्म भरने की दिनांक आगे बढ़ाकर छात्र हित मे निर्णय ले। इस अवसर पर छात्र नेता वीरेन्द्र पटेल, सोहन मंडलोई, अजय मालवीय, मंजीत ठाकुर, आशीष सोलंकी, प्रदीप यादव, प्रत्यूष झंगराला, रोहित चौहान आयुष परमार, गौरव पांचाल ,अभिषेक सोलंकी, पंकज बालोदिया, अमन पटेल, राज यादव, देवेंद्र, राजपाल सोलंकी, रचना चौहान, प्रमोद कुरावरिया, निखिल मालवीय, विकास मालवीय, खुशी नागर, पायल जयसवाल, निकिता राजपूत, राधिका शर्मा आदि उपस्थित थे।