देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मन्दिर मे आज सोमवार को एकादशी पर पवित्र ज्योत दर्शन शाम 6.30 बजे से होंगे।
बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार मोगरा, गुलाब, चंदन व केशर से होगा। 56, भोग लगा कर दोपहर 12.15 बजे खाटू नरेश की भोग आरती होगी। शाम 7.30 बजे संध्या आरती होगी। मन्दिर के पट एकादशी पर पुरे दिन खुले रहेंगे। महिला मण्डल द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी। उक्त जानकारी मन्दिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल व ओम बन्सल् ने दी।