देवास। मातृत्त्व दिवस के शुभ अवसर पर दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी एवम खरे नर्सिंग होम एंड आई. वी. एफ. सेंटर के सयुंक्त तत्वाधान मे सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में शासकीय महात्मा गाँधी चिकित्सालय की नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ के द्वारा समय-समय पर प्रदान की गई स्वास्थ सेवाओं का स्मरण करते हुए करीबन 60 से अधिक मातृशक्ति को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ. सुनील तिवारी, डॉ. नीरज खरे, डॉ. संध्या खरे एवं समाजसेवी सतनाम कौर जुनेजा उपस्थित रहे।

समारोह के सफल आयोजन में समाजसेवी श्रीमती प्रियसी खरे, प्रवीण खरे, दीपक विश्वकर्मा, निकिता यादव का सराहनीय सहयोग रहा। मंच का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया। आभार सन्मीत सिंह खनुजा ने माना।