देवास। शहर कोंग्रेस कमेटी देवास के नेत्त्र्व मे सभी काग्रेस जन इंडियन कॉफी हाउस पर एकत्रित होकर सेकडो कार्यकर्ताओ ओर महिलाओ के साथ परिवर्तन यात्रा के संयोजक प्रदीप चौधरी ओर वार्ड 42 के पार्षद श्याम पटेल ने नगर निगम घेराव किया।
वहां पर प्रदीप चौधरी ने निगम आयुक्त को निर्माण कार्य चालु नही करने पर अगले 15 दिनो मे महापौर ओर विधायक निवास के घेराव की चेतावनी दी। उन्होने बताया कि देवास नगर निगम आयुक्त और महापौर के इशारों पर कांग्रेस पार्षद जिन वार्डाे मे जीते है उन वार्डाे मे किसी भी प्रकार के कार्य नही किए जा रहे हैं। पार्षदों के द्वारा बार बार निवेदन करने के बाद भी उनके वार्ड में कार्य नहीं किया जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी वार्ड की मूलभूत सुविधाएं वार्ड के निर्माण कार्य सफाई जल, विद्युत, पार्क, सडक़, सीवरेज, स्पीड ब्रेकर आदि कार्याे के लिये आयुक्त और कर्मचारी के द्वारा कोई कदम नही उठाये जा रहे है। इन जनहितेषी मुद्दो को लेकर आक्रोशित पार्षद दल ने आंदोलन किया। वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद श्याम पटेल ने बताया कि उनके वार्ड के सफाई कर्मचारियो को अन्य वार्डाे मे भेज दिया गया। इतने बडे वार्ड मे मात्र 2 पुरुष कर्मचारी है सफाई के मामले मे वार्ड कि हलात खराब है। कुछ दिनो मे बारिश होने वाली है जिससे वार्ड के हालत ओर खराब होने की स्थिति है।
वार्ड की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो महापौर निवास का घेराव हजारों की संख्या मे करेंगे। आंदोलन में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री शौकत हुसैन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, नेता प्रतिपक्ष राहुल पवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज शैख, शिवा चौधरी, पार्षद दीपेश कानूनगो सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।